15 अक्टूबर को मतदान केंद्र सीएचसी अगस्तयमुनि में बैलेट पेपर से होगा चुनाव,
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण कर्मचारी संघ रुद्रप्रयाग के द्विवार्षिक चुनाव में नाम वापसी की तिथि के बाद अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य पदों पर एक से अधिक नामांकन होने के कारण 15 अक्टूबर को मतदान केंद्र सीएचसी अगस्तयमुनि में बैलेट पेपर से चुनाव कराया जाएगा। अन्य पदों पर एक-एक नामांकन होने से निर्विरोध चुनाव होना लगभग तय है। चुनाव नोडल अधिकारी डॉ मनदीप कौशिक द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अध्यक्ष पद पर दीपा नेगी व इंदु देवी चुनाव मैदान में है। उपाध्यक्ष पर दीपिका पंवार, मंत्री पद पर सरिता नेगी, संयुक्त मंत्री पद पर पूनम मटूड़ा, संगठन मंत्री पद पर विजया आर्य, प्रचार मंत्री पद पर सुमन धरवाण, कोषाध्यक्ष पद पर उमा करासी, ऑडिटर पद पर सतेश्वरी रावत द्वारा एक-एक नामांकन होने से निर्विरोध चुनाव होना लगभग तय है।
कार्यकारिणी सदस्यों के लिए अगस्तयमुनि ब्लाॅक से पांच जखोली और उखीमठ ब्लाॅक से तीन-तीन सदस्यों के लिए चुनाव कराया जाएगा। सदस्य पद के लिए अगस्तयमुनि ब्लाॅक से संजू नौटियाल अंजलि मीरा राणा प्रभावती बिष्ट बुद्धि बुटोला यमुना बर्तवाल और जमुना तोपाल जखोली ब्लॉक से कांति सीमा आर्य भुवनेश्वरी चमोला कुसुम कठैत नीता मेवाल विनीता रावत व सीमा शाह उखीमठ ब्लॉक से कल्पेश्वरी रावत दर्शनी नेगी सरल पंवार व प्रेम तिवारी ने नामांकन किया है। तीनों ब्लाकों में सदस्य पद के लिए भी अधिक नामांकन होने से चुनाव कराया जाएगा। निर्वाचन अधिकारी डॉ मनदीप कौशिक ने कहा कि अध्यक्ष और सदस्य पद हेतु तीनों ब्लाकों से अधिक नामांकन होने के कारण 15 अक्टूबर को 10:00 से 2:00 बजे तक मतदान कराया जायेगा। सीएचसी अगस्तयमुनि के सभागार में मतदान मतदान केंद्र बनाया गया है। प्रशासन की देखरख में चुनाव कराया जायेगा। उसी दिन चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा।