सेवानिवृत्त हुए चालक संजय कुकरेती तथा कार्यालय सहायक रामी देवी
जोशीमठ/ गुप्तकाशी:। । बीकेटीसी में कार्यरत चालक संजय कुकरेती तथा कार्यालय सहायक रामी देवी सेवानिवृत्त हो गये हैं।
चालक संजय कुकरेती को यात्री विश्राम गृह गुप्तकाशी में विदाई दी गयी स्मृति चिह्न एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।इसी तरह श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ में कार्यरत कार्यालय सहायक रामी देवी की सेवानिवृत्त पर सम्मानपूर्वक जोशीमठ कार्यालय में विदाई दी गयी। दोनों कर्मचारियों के सेवानिवृत्त के अवसर पर मंदिर समिति अधिकारी कर्मचारी एवं सेवानिवृत्त कर्मियों के परिजन भी मौजूद रहे।