श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर गढ़वाल में गलत उदेश्य से हिन्दु नाम अमित रावत नाम से आईडी बनाकर हिन्दु लड़कियों को फ्रेन्ड रिक्वेस्ट भेजकर दोस्त बनाना एक मुस्लिम युवक को भारी पड़ गया।
आज 11 अगस्त को लखपत सिंह भण्डारी श्रीनगर गंगानाली जनपद पौडी गढ़वाल की एक लिखित तहरीर बाबत फेसबुक पर गलत उदेश्य से हिन्दु नाम Amit Rawat नाम से फर्जी आईडी बना कर हिन्दु लड़कियों को फ्रेन्ड रिक्वेस्ट भेजकर दोस्त बनाने के सम्बन्ध में नामजद अभियुक्त साहिल सलमानी के विरुद् कोतवाली श्रीनगर पर मुकदमा अपराध सं0 51/2024 धारा 318(4) बीएनएस व 67सी आईटी एक्ट बनाम पंजीकृत कर विवेचना स्वयः ग्रहण की गयी।
मुकदमा पंजीकृत होने पर उपरोक्त प्रकरण मे त्वरित कार्यवाही करते हुये नामजद अभियुक्त साहिल सलमानी पुत्र अलताफ सलमानी नि0 ईसलामपुर लालू उर्फ मालीवाला नजीमाबाद बिजनौर उ0प्रदेश उम्र 22 वर्ष हाल पता किरायेदार धुर्वी बंगवाल भक्तियाना श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल को थाने पर लाकर उसका मोबाइल चैक किया गया तो उक्त अमित रावत नाम की फेसबुक आईडी उसके फोन पर खोली गयी व आईडी के लिंक कॉपी किया गया व अभियुक्त के फोन द्वारा बनाये गये विभिन्न फेसबुक आईडी को चैक किया गया तो उसके फोन से बनी एक फेसबुक आईडी जो कि डिलीट की जा चुकी है, का फेसबुक आईडी लिंक अमित रावत नाम से बनी फेसबुक से मेल खाता है।
इस सम्बन्ध में अभियुक्त ने पूछताछ पर उक्त अमित रावत नाम से फैसबुक आईडी करीब एक महीने पहले का बनाना बताया व उससे अधिकतर लड़कियों व महिलाओं को फ्रैन्ड रिक्वेस्ट भेजकर उन्हें बातचीत के लिए फ्रैन्ड बनाना बताया। अभियुक्त साहिल उपरोक्त के विरुद्ध विधि अनुरुप उचित कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 -51/2024 धारा 318(4) बीएनएस व 67सी आईटी बनाम साहिल सलमानी
नामजद अभियुक्तः-
साहिल सलमानी पुत्र अलताफ सलमानी नि0 ईसलामपुर लालू उर्फ मालीवाला नजीमाबाद बिजनौर उ0प्रदेश उम्र 22 वर्ष हाल पता किरायेदार धुर्वी बंगवाल भक्तियाना श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल
पाँलिटेक्निक गेट के पास यूनीसेक्स सैलूम नाम से है दुकान,