रुद्रप्रयाग। अगस्त्यमुनि क्षेत्र के रहने वाले एवं आईआईटी मण्डी के होनहार छात्र आशुतोष पुरोहित ने विदेश में एक करोड़ के पैकेज की नौकरी को त्याग कर स्वदेश में 50 लाख पैकेज की नौकरी स्वीकार कर देश सेवा के जज्बे की एक मिशाल कायम की है। जहाँ आज का युवा देश में उच्च शिक्षा ग्रहण कर बड़े आर्थिक पैकेज और विदेश को प्राथमिकता देता है वही आशुतोष की देशसेवा की भावना सभी युवाओं के लिए नजीर बन गई है। दुनिया की प्रतिष्ठित सर्च इंजन गूगल में नियुक्त होने वाले पहाड़ के युवा आशुतोष पुरोहित अपने देश में रहकर अपनों की बेहतरी के लिए काम करना चाहते है। प्रतिभा पलायन की गंभीर समस्या से जूझ रहे हमारे देश में अधिकांश स्किल्ड युवाओं की विदेश जाने की सोच के बीच आशुतोष की यह पहल अनुकरणीय है।
रूद्रप्रयाग के पूर्व जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने अपने कार्यकाल में अउ राइका अगस्त्यमुनि में छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए निशुल्क कोचिंग क्लासेस प्रारम्भ की थी। जिसमें वह समय समय पर आकर छात्रों को मोटिवेट करते थे।
मोटिवेशन क्लास के दौरान आशुतोष की प्रतिभा को देखकर उन्होंने उससे कहा था कि तुम्हें देश के लिए काम करना है। आशुतोष के दिल दिमाग यह बात इतनी गहरी बैठ गई कि आईआईटी मण्डी में कैंपस सलेक्शन के दौरान सैन फ्रांसिस्को में मिल रहे एक करोड़ के पैकेज को ठुकरा कर अपने देश में रहकर गूगल के लिए पचास लाख रुपए के पैकेज में काम करने के लिए हामी भर दी।
आशुतोष बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के छात्र रहे। वे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मेरिट सूची में टॉप टेन के टॉपर रह चुके है। वर्ष 2020 में अगस्त्य पब्लिक स्कूल गंगानगर अगस्त्यमुनि से इंटर उत्तीर्ण करने के बाद पहले ही प्रयास में उनका चयन आईआईटी मण्डी हिमाचल प्रदेश में हुआ। जहां से उन्होंने कम्प्यूटर साइन्स में बीटेक की डिग्री ली। अपने अन्तिम वर्ष की पढ़ाई के दौरान इस वर्ष कैंपस सलेक्शन में उन्हें सैन फ्रांसिस्को की एक कंपनी और गूगल का एक साथ आफर आया। लेकिन उन्होंने विदेश जाने की अपेक्षा अपने देश में रहकर गूगल को वरीयता दी और पास आउट होने के बाद बतौर इंजीनियर गूगल में काम कर रहे है। आशुतोष ने बताया कि जिस देश ने हमें योग्य बनाया आज सफलता मिलने पर हम उसकी सेवा करने के अवसर को कैसे छोड़ सकते है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी स्कूल के प्रबंधक महावीर सिंह रमोला को दिया है। जो पढ़ाई के साथ साथ हर वक्त बच्चों को प्रेरित करते रहते है। आईएएस मंगेश घिल्डियाल सर की मोटिवेशनल क्लास ने भी मेरे लिए और बहुत से बच्चों के लिए बेहतर भविष्य की नींव रखी, जिनका मैं हमेशा ऋणी रहूँगा।
नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के जवाहरनगर वार्ड में रहने वाले आशुतोष पुरोहित की माता बीना पुरोहित जूनियर हाईस्कूल भौंसाल में प्रधानाध्यापिका है और पिता बद्री प्रसाद पुरोहित राइका मणिगुह में रसायन विज्ञान के प्रवक्ता हैं। आशुतोष की इस सफलता पर विद्यालय के प्रबन्धक महावीर सिंह रमोला, प्रधानाचार्य सूरबीर सिंह रमोला, प्रबन्धक समिति के अध्यक्ष वीरसिंह राणा, अध्यापक अमित फर्स्वाण, अमित कुमार, मयंक नेगी, सुधा रमोला, अभिषेक बगवाड़ी, अजीत सिंह, श्रद्धा देवी, सुमित नेगी, ऊषा राणा, पंकज कुमार, पूर्व दायित्वधारी अशोक खत्री, पूर्व नपं अध्यक्ष अरूणा बेंजवाल, पूर्व सदस्य जवाहरनगर बनियाड़ी वार्ड भूपेंद्र राणा, जवाहरनगर विकास समिति की सत्येश्वरी रौथाण, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष विक्रम झिंक्वाण, प्रधान फलई विजयपाल राणा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण, व्यापार संघ अध्यक्ष त्रिभुवन नेगी, पूर्व अध्यक्ष नवीन बिष्ट सहित कई लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए आशुतोष के उज्जवल भविष्य की कामना की है।