प्रति कुलपति की नियुक्ति अवैध बताते हुए छात्रों ने शुरू किया गढवाल विवि में धरना
गढवाल विवि में प्रति कुलपति की नियुक्ति बडी चर्चा का बिषय
छात्रों की कुलपति और कुलसचिव के साथ वार्ता विफल
बोले छात्र, यदि जल्द फैसला नहीं बदला तो केन्द्रीय शिक्षा मंत्री के खिलाफ होगा विरोध प्रदर्शन
छात्रों ने अपनों के फायदें के लिए बताया कुचक्र
श्रीनगर। गढ़वाल केन्द्रीय विवि में प्रति कुलपति के पद पर सेवानिवृत्त हो चुके प्रोफेसर की नियुक्ति करने का मामला गहरता जा रहा है। इस संदर्भ में जय हो छात्र संगठन एंव आर्यन छात्र संगठन ने गढ़वाल विवि की कुलपति से वार्ता कर जल्द प्रति कुलपति के प्रस्ताव को खारिज करते हुए विवि के अन्य सीनियर प्रोफेसरों में से प्रति कुलपति बनाये जाने की मांग उठाई गई। किंतु कोई बात न बनने पर छात्रों ने गढ़वाल विवि परिसर में धरना-प्रदर्शन शुरु कर दिया है। वही पूर्व वार्ता में कुलपति बार-बार ईसी की बैठक के बाद अनुमोदित होने की बात कहती रही, किंतु छात्र शिक्षा मंत्रालय का पत्र दिखाने को लेकर अड़े रहे। धरने पर छात्रों को समझाने गये कुलसचिव की बात भी छात्रों ने नही मानी और प्रति कुलपति बनाने का प्रस्ताव खारिज करने का आदेश आने के बाद ही धरना समाप्त करने की मांग उठाई।
छात्रसंघ अध्यक्ष सुंधाशु थपलियाल, जय हो गुप्र के वीरेंन्द्र बिष्ट, आर्यन छात्र संगठन के आकाश रतूड़ी, नीरज पंचोली, साहिल कराशी, सौरभ रतूड़ी, दिव्यांशु पटवाल आदि ने गढ़वाल विवि से गढ़वाल विवि में सेवानिवृत्त हो चुके प्रोफेसर को दोबारा प्रति कुलपति के पद पर बनाये रखने का प्रस्ताव पारित करने का विरोध करते हुए मंगलवार देर सांय से धरना शुरू कर दिया। जिसमें छात्रों ने कहा कि यदि सेवानिवृत्त हो चुके प्रोफेसर को दोबारा प्रति कुलपति के पद पर बैठाया जाना है तो इस संदर्भ में केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय से जारी आदेश को छात्रों के सम्मुख रखा जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त प्रस्ताव नियम विरूद्ध एवं अपनों को फायदा पहुंचाने के लिए कुचक्र रचा जा रहा है।
कहा कि केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने भी इस संदर्भ में गढ़वाल विवि को पत्र भेजकर नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिये है, इसके बाद भी विवि प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। छात्रों ने कहा कि इस संदर्भ में जल्द देश के उच्च शिक्षा मंत्री से भी वार्ता कर कार्यवाही की मांग की जायेगी। आर्यन छात्र संगठन के आकाश रतूड़ी ने कहा कि विवि की कुलपति से वार्ता के दौरान कुलपति द्वारा किसी भी प्रकार का सकारात्मक जवाब नहीं देने पर छात्रों ने एकजुटता के साथ गढ़वाल विवि परिसर के पास धरना-प्रदर्शन शुरु कर दिया है। कहा कि जल्द ही मांग कार्यवाही नहीं हुई तो देश के शिक्षा मंत्री से लेकर सरकार का पुतला दहन किया जायेगा। जिसकी जिम्मेदारी गढ़वाल विवि प्रशासन की होगी।