ड्रग इंस्पेक्टर ने किया मेडिकल स्टोरों पर मारा छापा,
दवाखानों में पाई गई भारी अनियमितता, कई संचालक दुकानों को बंद करके भागे,
रुद्रप्रयाग। अपर आयुक्त फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ताजबर जग्गी के निर्देशन में औषधि निरीक्षक मानवेन्द्र राणा ने केदारनाथ यात्रा के मुख्य बाजारों में स्थित मेडिकल स्टोरों में छापा मारा। इस दौरान मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया और कई मेडिकल स्टोर संचालक दुकानों को बंद करके भाग गए।
बृहस्पतिवार को ड्रग इंस्पेक्टर मानवेन्द्र राणा ने केदारनाथ यात्रा पड़ाव के मुख्य पड़ाव रुद्रप्रयाग, गौरीकुंड, रामपुर, सोनप्रयाग, फाटा, गुप्तकाशी सहित अन्य मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई मेडिकल स्टोरों में भारी अनियमितता पाई गई। ड्रग इंस्पेक्टर ने दवाखाना को व्यवस्थि तरीके से रखने को कहा। साथ ही कहा कि हर समय यात्रा पड़ावों में दवाईयां उपलब्ध रहनी चाहिए। उन्होंने ओवररेटिंग की शिकायत होने पर ड्रग एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत करने की चेतावनी दी, जबकि 18 दवाओं के सैंपल को गुणवत्ता जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। ड्रग इंस्पेक्टर की छापेमारी के चलते मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया और कुछ मेडिकल स्टोर संचालक अपनी दुकान को बंद करके भाग गए। औषधि निरीक्षक मानवेन्द्र राणा ने कहा कि यात्रा पड़ावों पर गुणवत्तायुक्त दवाओं की उपलब्धता पूर्ण कराने और ओवररेटिंग को रोकने के लिए विभाग की ओर से भविष्य में भी इस प्रकार की छापेमारी अभियान चलाया जाएगा।