सीडीओ के जनता मिलन कार्यक्रम में पहुंचे 15 फरियादी,
मौके पर अधिकारियों ने किया आठ शिकायतों का निस्तारण,
सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों पर जताई नाराजगी,
मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जनता कार्यक्रम,
रुद्रप्रयाग। विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी डाॅ जीएस खाती की अध्यक्षता में जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान दूर-दराज ग्रामीण इलाकों से पहुंचे 15 फरियादियों में मौके पर आठ की शिकायत का निस्तारण अधिकारियों ने किया। बाकी समस्याओं पर कार्यवाही को लेकर निर्देश दिए गए। जनता मिलन कार्यक्रम में पेयजल, सड़क, विद्युत, शिक्षा आदि समस्याओं को लेकर फरियादी पहुंचे थे।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान पिल्लू लता देवी ने शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि गांव में विद्युत खंबों एवं झूलते विद्युत तारों से हमेशा अप्रिय घटना का अंदेशा बना रहता है, जिन्हें अविलंब सही किया जाना आवश्यक है। चमेली के ग्रामीणों ने बेडूबगड़ से रूमसी भौंसाल मोटर मार्ग पर पुश्ता निर्माण कार्य में हुई लापरवाही की शिकायत दर्ज की। रतूड़ा निवासी देवी लाल ने उनके आवास के समीप सोलर लाइट न लगाने तथा वार्ड नं. तीन निवासी मोहन सिंह नेगी ने कोटेश्वर शंकराचार्य चिकित्सालय मोटर पर लोनिवि द्वारा बनाई गई नाली के क्षतिग्रस्त होने की समस्या से अवगत कराया। बांसी गांव धर्मेंद्र सिंह ने उनके बीमार पुत्र के ईलाज के लिए रेड क्राॅस सोसायटी से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने तथा डांगी गांव की आईशा एवं डडोली गांव के राजेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराने की मांग की।
रविग्राम निवासी निर्मला देवी व रामेश्वर प्रसाद ने शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग की लापरवाही के कारण उनके आवास में पानी जा रहा है, जिससे बरसात के समय बड़ी अनहोनी का अंदेशा बना हुआ है। जैली गांव के रामचंद्र राणा ने विगत सात माह से उनके पेयजल कनेक्शन पर पेयजल आपूर्ति न होने की समस्या के निराकरण को लेकर प्रार्थना-पत्र दिया। ग्राम डोबलिया निवासियों ने प्राइमरी स्कूल में शिक्षक की तैनाती की मांग की।
मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि जनता मिलन कार्यक्रम में जो भी शिकायतें व समस्याएं दर्ज की गई हैं, उनका निराकरण दस दिन के भीतर करें। इसमें किसी भी दशा में कोई विलंब न किया जाए। जन संवाद कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि एल-1 एवं एल-2 के स्तर पर जो भी शिकायतें लंबित हैं उनका 15 दिन के भीतर अनिवार्य रूप से निस्तारण किया जाए। इसके साथ ही सभी अधिकारियों को सीएम पोर्टल को अनिवार्य रूप से प्रतिदिन पोर्टल अवलोकन करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी दशा में कोई लापरवाही न बरती जाए। इसके साथ ही उन्होंने सीएम पोर्टल को अपने मोबाइल पर अपलोड करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों में एल-1 पर 128 तथा एल-2 पर 25 शिकायतें निस्तारण को लेकर लंबित हैं। इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, परियोजना निदेशक विमल कुमार, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष घिल्ड़ियाल, जखोली भगत सिंह फोनिया, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आशीष रावत, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र कुमार बिष्ट, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम नवल कुमार, जल संस्थान अनीश पिल्लई, राष्ट्रीय राजमार्ग निर्भय सिंह, आबकारी अधिकारी लक्ष्मण सिंह बिष्ट, महाप्रबंधक जिला उद्योग महेश प्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत, परियोजना अधिकारी उरेड़ा राहुल पंत, शिकायत प्रकोष्ट प्रभारी विनोद कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी एवं विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीण मौजूद रहे।