देहरादून के डोभाल चौक में हुई फायरिंग मामले में मृतक दीपक बडोला के परिजन और स्थानीय लोग धरने पर बैठ गए हैं। मृतक के परिजनों ने आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग की है।
मंगलवार को मृतक के परिजन और स्थानीय लोग डोभाल चौक पर धरने पर बैठ गए हैं। इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने चौक में सभी दुकानें बंद कर दी है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सभी आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए। इसके साथी ही मुख्य आरोपी सोनू भारद्वाज के घर बुल्डोजर चलाये जाए।