देहरादून के डोभाल चौक में शनिवार देर रात हुए गोलीकांड मामले में पुलिस ने फायर झोंकने वाले मुख्य आरोपी रामवीर को राजस्थान से अरेस्ट कर लिया है। बता दें पूर्व में पुलिस तीन आरोपियों को अरेस्ट कर चुकी है।
मंगलवार को पुलिस ने हत्यारोपी रामवीर को हल्की मुठभेड़ के बाद 400 किलोमीटर दूर तलवार गांव थाना बेहरोल सदर जिला कोटपुतली राजस्थान से हिरासत में ले लिया है। एसएसपी देहरादून लगातार सभी टीम की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए विभिन्न राज्य में देहरादून पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही है।