रुद्रप्रयाग। केदारनाथ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने ऊखीमठ ब्लॉक के राँसी, उनियाणा, राऊँलैक, जग्गी बगवान, बेडुला, कुणजेठी, ब्यूंखी और स्यांसूगढ में जनसम्पर्क किया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी के प्रति अपना विशवास और समर्थन दिखाया। इस दौरान भाजपा की नीतियों से नाराज होकर पार्टी के पूर्व मण्डल अध्यक्ष दीपक राणा और सेवानिवृत सूबेदार मेजर शिव सिंह राणा ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। दीपक राणा ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार पूरी तरह से केदारनाथ की जनता के विरुद्ध काम कर रही है। कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने सरकार पर केदार विरोधी होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केदारनाथ की जनता भाजपा से तो नाराज थी ही अब तो पहाड़ों के देवता भी धामी सरकार से पूरी तरह रुष्ठ हो चुके हैं। भाजपा हमारे देवताओं के रास्तों पर भी कब्जा कर रही है और इस बार बाबा केदार उन्हें सबक सिखाने वाले हैं।